प्रयागराज में कुंभ मेला को लेकर रेलवे ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी है। मेला के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत कुंभ मेला के दौरान तैनात रेल कर्मियों की जैकेट पर पीछे क्यूआर कोड प्रिंट रहेगा। इसे स्कैन करते ही यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा, जिसके माध्यम से यात्री अपना टिकट बना सकेंगे। महाकुंभ के दौरान रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहने रहेंगे। उनकी जैकेट के पीछे एक क्यूआर कोड़ अंकित रहेगा, जिसे स्कैन करने पर क्यूआर करने पर एक लिंक मिलेगा, जो सभी यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) ऐप पर ले जाएगा। इसके माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। इस ऐप के जरिये यात्री बगैर कतार में लगे अपने अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे।
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से विशेष रंगीन टिकट प्रणाली की शुरुआत की है।
Comments (0)