शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 44.5 डिग्री सेल्सियस (nautpa from may 25)तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। खजुराहो देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवें नंबर पर रहा।(nautpa from may 25) उधर, सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उज्जैन में बूंदाबांदी हुई।
जबलपुर और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के माने तो अभी दो दिन तक ऐसी ही प्रचंड गर्मी पड़ेगी। नौतपा पर प्रदेश में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है। इसके साथ ही इस बार 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में बारिश के आसार बन रहे हैं। मप्र के जबलपुर और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बिहार से लेकर तेलंगाना तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है, जो छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। हवा का रुख पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है।
हवाओं के साथ अरब सागर से नमी मिलने के कारण इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में बादल बने हुए हैं। साथ ही वर्षा होने की भी संभावना बनी हुई है। उधर, द्रोणिका लाइन के असर से छत्तीसगढ़ से लगे पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है।
एक बार फिर रुक-रुककर वर्षा हो सकती है
24 मई को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसके प्रभाव से 25 मई से एक बार फिर प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो सकती है। 25 मई से दो जून तक नौतपा रहता है। इस समयावधि में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लंबवत पड़ती हैं। साथ ही 14 घंटे से अधिक समय तक सूर्य की मौजूदगी रहने से अक्सर गर्मी के तेवर तीखे रहते हैं।
READ MORE:BARACK OBAMA:बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकी नागरिकों की रूस में एंट्री पर लगा बैन, जानिए ये है वजह
Comments (0)