मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ आये है, यहां एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय में रायपुर लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया।
छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती से मैं सबको प्रणाम करता हूं CM
कृषि उपज मंडी, राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) में आयोजित जनसभा को संबोधन कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती से मैं सबको प्रणाम करता हूं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, ये दोनों भाई हैं, अतीत में यह मध्यप्रदेश का ही हिस्सा था। मध्यप्रदेश की धरती पर छत्तीसगढ़ वासियों का भी पूरा अधिकार है, नर्मदा मैया की कृपा दोनों प्रदेशों पर है।
मप्र और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कई रेल परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- हम सब सौभाग्यशाली हैं कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश, सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास कर रहा है। चाहे गरीब हो या किसान, सभी के हितों का ध्यान रखा जा रहा है, PM द्वारा आज सुबह ही मप्र और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कई रेल परियोजनाओं की सौगात दी गई। छत्तीसगढ़ में सरकार ने किसानों को दो साल का धान का बोनस दिया है। सरकार का उद्देश्य है कि हमारे जो किसान खून-पसीना बहाते हुए धान की पैदावार कर रहे हैं, उनको उनकी मेहनत का पूरा पैसा मिले।
Comments (0)