Bhopal: करणी सेना परिवार के कार्यकर्ता शनिवार को ही भोपाल पहुंच चुके है। जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आज यानि रविवार को करणी सेना परिवार (Karni Sena Janandolan)की जंबूरी मैदान में सभा का आयोजन हो रहा है। इसमें 10 राज्यों के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है, जो भोपाल आकर इस आंदोलन से जुड़े है।
सभा शुरू होने से पहले बनी विवाद कि स्थिति
आपको बता दें कि इस सभा के शुरू होने से पहले ही करणी सेना परिवार में विवाद की स्थिति बन गई है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जंबूरी मैदान में होने वाली सभा से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, अब आगे के फैसलों की कमान करणी सेना परिवार टीम जीवन सिंह शेरपुर के हाथों में है।
ट्रैफिक किया गया डायवर्ट
करणी सेना परिवार की सभा (Karni Sena Janandolan) को देखते हुए आयोजन स्थल की तरफ जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान पिपलानी अध्योध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन करेंगे। अवधपुरी से सुरभि इंक्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, डीआरएफ ऑफिस, हबीबगंज अंडरब्रिज होते हुए 10 नंबर मार्केट की ओर आ-जा सकेंगे। होशंगाबाद की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी आ जा सकेंगी।
शाम 5 बजे तक की है परमिशन
जन आंदोलन करने के लिए करणी सेना परिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मिली परमिशन मिली है। इससे पहले 31 दिसंबर को आंदोलन की अनुमति निरस्त की गई थी। बता दें कि संगठन को आंदोलन की सशर्त अनुमति मिली है।
Read More- Govind Singh : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- लोगों की हत्या में विश्वास रखती है प्रज्ञा
Comments (0)