प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता अभियान’ की अपील पर आज ग्वालियर के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर की सफाई की। बीजेपी नेता ने इस मौके पर सफाई अभियान का संदेश भी दिया। बीजेपी सांसद सिंधिया ने पहले झाड़ू लगाई और उसके बाद कूड़ा भी उठाया। इस दौरान बीजेपी के कई नेता केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ झाड़ू लेकर सफाई करते हुए नजर आए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, साल 2014 में पीएम मोदी द्वारा जो यह युद्धस्तर का कैम्पेन शुरू किया गया कि, अगर हम अपने घर को, वार्ड, प्रदेश और देश को स्वच्छ रखेंगे तो भारत की पहचान और सम्मान विश्व मे उजागर होगा और ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि, अब यह अभियान देश की 140 करोड़ जनता के घर ही नहीं उनके दिल तक पहुंच गया है। बीजेपी नेता ने कहा कि, आज हम सबको संकल्प लेना है कि, अपने आसपास अगर हमें कचरा दिखे तो उसे तत्काल हटाकर कचरापेटी में डालना है।
ग्वालियर स्वच्छता में नई कीर्तिमान लिखेगा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ग्वालियर के लोग अपनी स्वच्छता को लेकर बहुत जागरूक हुए हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि, हमारी अपील है कि, स्वच्छता के इस अभियान में लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए और बढ़ चढ़कर भागीदारी करना चाहिए। बीजेपी नेता सिंधिया ने आगे कहा कि, स्वच्छता के मानक में ग्वालियर की रैंकिंग लगातार सुधार रही है, जल्द ही ग्वालियर स्वच्छता में नई कीर्तिमान लिखेगा।
Comments (0)