गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार 11 जुलाई को प्रेस वार्ता कर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का जवाब दिया।
आदिवासी मुद्दे पर गृहमंत्री का बयान
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सीधी पेशाब कांड पर कहा की, सरकार ने जो कार्यवाई की वह सभी को पता है। आरोपी के खिलाफ एनएसए(NSA) लगाया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह शुभंकर है: डॉ नरोत्तम मिश्रा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अचानक तय किए गए दौरे पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, गृह मंत्री के दौरे को अचानक नहीं कह सकते। अमित शाह जी शुभंकर है, उन्होंने धारा 370 हटाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक पर कानून बनाने का काम भी किया।
शुरू हुआ मप्र विधान सभा का मानसून सत्र
आज 11 जुलाई से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो गया है। विपक्ष ने आदिवासी, भ्रष्टाचार महाकाल लोक और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा।
Comments (0)