CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) रविवार को राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक लेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 बजे से अमलीडीह में कार्यकर्ताओं के साथ PM मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 106वें संस्करण को सुनेंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष नड्डा डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह गांव में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष खैरागढ़, गंडई और छुईखदान में रोड शो भी करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार दोपहर 12:10 बजे ठेलकाडीह (डोंगरगढ़ विधानसभा) में आयोजित एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 01:15 बजे खैरागढ़ में, दोपहर 02:00 बजे छुईखदान में और दोपहर 02:45 बजे गंडई में रोड शो करेंगे और इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को भी संबोधित करेंगे।
खैरागढ़, गंडई और छुईखदान में होगा रोड शो।
29 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंडरिया में विशेष आगमन हो रहा है। जहां वे दोपहर 2 बजे पंडरिया स्थित शासकीय स्कूल में विजय संकल्प रैली में पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, नड्डा बीते दिन शनिवार को देर शाम रायपुर पहुंचें, जहां पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा रायपुर के बोरियाकला में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे, जहाँ ग्रामीण जिला भाजपा की बैठक ली और चुनावी प्रचार- प्रसार के लिए रणनीति बनाई।Read More: CG NEWS : राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर ,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सैलजा का बड़ा बयान..
Comments (0)