आज भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। मई के आखिरी दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है। इस कारण बादल बरस रहे हैं। शनिवार से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो सोमवार को भी बना रहा। 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो रहा है। इस सिस्टम के मई के आखिरी दिनों तक बने रहने की संभावना है।राजधानी में अगले कुछ दिन बूंदाबांदी का दौर रहेगा। दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 25 मई को तेज बारिश होने के आसार हैं।
आज ऐसा रहेगा मौसम
भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और सागर में बारिश हो सकती है। ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर और जबलपुर में भी मौसम बदला रह सकता है।
कल ऐसा रहेगा मौसम
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार बादल छाने और बारिश होने से दिन के तापमान में भी गिरावट हो गई है। हालांकि, कुछ शहरों में पारा अभी भी हाई है, क्योंकि दोपहर तक यहां पर ट्रेम्प्रेचर अपने अधिकतम लेवल पर पहुंच जाता है। सोमवार के तापमान की बात करें तो भोपाल में 41.3, ग्वालियर में 44.8, इंदौर में 39.3 और जबलपुर में तापमान 40.1 डिग्री तक पहुंच गया। खजुराहो में पारा 45.4, नौगांव में 45, टीकमगढ़-शिवपुरी में 44, गुना में 43.8, सतना में 43.5, सीधी में 43.4, रीवा में 43, रतलाम में 43, खंडवा में 42.1, दमोह में 42, उमरिया में 41.5, सागर में 41.4, धार में 41.2, खरगोन में 41.2, उज्जैन में 41, रायसेन में 40.6, मंडला में 40, मलांजखंड में 39.3, बैतूल में 37.7, सिवनी में 36.4, नर्मदापुरम में 36.1 और पचमढ़ी में पारा 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। मई के आखिरी दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है। इस कारण बादल बरस रहे हैं।
Comments (0)