मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सभी पार्टियों ने मिशन 2023 की तैयारियां जोरो शोरो से शुरू कर दी है। चुनावी साल में नेताओं के बीच जबुानी जंग भी तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो रही है। ऐसे में एक बार फिर एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मध्यप्रदेश में इंसानियत फिर शर्मशार...आज, श्रीमान नरेंद्र मोदी जबाब दें।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा
1- कार में घंटों तक “गैंग रेप” - शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह तक !
2- खून से लथपथ महिला को अनाचार के बाद खेत में फेंका, हालत इतनी ख़राब कि उसे अस्पताल में खून चढ़ाना पड़ा।
3- शिवराज सिंह चौहान व सिंधिया के चंदेरी आने से कुछ घंटे पहले ये हुआ, पुलिस तो शिवराज-सिंधिया सेवा में लगी थी, बलात्कारी खुले घुम रहे थे।
4- बहनों के साथ हर रोज़ वीभत्स अनाचार, पर कान तले हाथ रख सोई पड़ी है भाजपा सरकार। शिवराज सरकार की संवेदनाएँ मर चुकी है। अब विदाई तय है।
Comments (0)