रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा और बीजापुर जिलों में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, इस बीच नक्सल संगठन का मोस्ट वांटेड नेता और स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) देवा बारसे ने 20 साथियों के साथ हैदराबाद में आत्मसमर्पण कर दिया है।
सुकमा में 12 नक्सली ढेर
सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। शनिवार सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से सभी शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बीजापुर में दो इनामी नक्सली मारे गए
बीजापुर जिले में भी माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। शनिवार तड़के करीब 5 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई, जो रुक-रुककर जारी रही। सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में एक एरिया कमेटी मेंबर था, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि दूसरे पर 8 लाख रुपये का इनाम था।
मोस्ट वांटेड देवा बारसे ने किया सरेंडर
इसी बीच नक्सल संगठन को बड़ा झटका देते हुए स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर और मोस्ट वांटेड नक्सली देवा बारसे ने 20 अन्य नक्सलियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। देवा अपने साथियों के साथ तेलंगाना के मुलुगु पहुंचा था, जहां से पुलिस उसे हैदराबाद लेकर गई। इस संबंध में पुलिस दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देगी।
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता माना जा सकता है....
Comments (0)