मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का दूसरा बजट आज विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश कर रहे है। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने संस्कृत के श्लोक से की और कहा कि सरकार का लक्ष्य विकसित मध्यप्रदेश बनाना है।
वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बजट का मुख्य फोकस युवा, महिला, गरीब और किसान पर है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को इस बजट से लाभ मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि बजट तैयार करने से पहले जनता के सुझाव लिए गए और विशेषज्ञों के साथ भी विस्तृत चर्चा की गई। इन सभी सुझावों को बजट में शामिल किया गया है।
Comments (0)