आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के गायन के साथ प्रारंभ हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, बैठक में चर्चा हुई है कि, MP में साइबर तहसील लागू करने के निर्णय का अनुसमर्थन किया, साइबर तहसील को पूरे प्रदेश में लागू किए जाने का निर्णय का अनुसमर्थन होगा। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन उज्जैन में स्थानांतरित होगा वही खाद के लिए 850 करोड़ रुपये की गारंटी सरकार मार्कफेड को देगी।
आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
Comments (0)