AIIMS in Bilaspur: छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स (AIIMS) खोलने को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एम्स (AIIMS) को बिलासपुर में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को एक पत्र भी लिखा है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, बिलासपुर में एम्स (AIIMS) खुलने से उस क्षेत्र के 6 जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के लोगों का इलाज करने में आसानी हो जाएगी।
मनसुख मांडविया को पत्र लिखा
रायपुर में एम्स (AIIMS) बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे रहा है। AIIMS की द्वितीय यूनिट की स्थापना बिलासपुर में किए जाने को लेकर बिलासपुर का एक बड़ा वर्ग लगातार प्रयासरत हैं। इसी दिशा में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर एम्स की नई यूनिट बिलासपुर में स्थापित करने की बात कही है।
एम्स की स्थापना पर विचार कर रही
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लिखा है कि, केंद्र सरकार अगर भविष्य में एक और नये एम्स (AIIMS) की स्थापना पर विचार कर रही है तो बिलासपुर शहर इसके लिए जन आकांक्षाओं के अनुरुप होगा। बिलासपुर जिला और संभाग का मुख्यालय है। यह मुंबई-हाबड़ा रेल मार्ग का जंक्शन है। यहां से हवाई सेवा भी शुरु हो चुकी है और सड़क मार्ग से भी हर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा पाएंगे
यहां एम्स (AIIMS) की स्थापना होने से बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ सहित सरगुजा संभाग के छह जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के लोग भी यहां चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
रायपुर एम्स की दूरी का भी हवाला दिया
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बिलासपुर को उपयुक्त बताने के लिए बस्तर-सरगुजा से रायपुर एम्स (AIIMS) की दूरी का भी हवाला दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है, प्रदेश को 5 संभागों में बांटा गया है। दक्षिण में बस्तर संभाग की रायपुर से दूरी 303 किमी है। वहीं उत्तर में सरगुजा संभाग से यह दूरी 337 किमी है। जनसंख्या की दृष्टिकोण से बिलासपुर दूसरा सबसे बड़ा संभाग है। यहां की आबादी एक करोड़ एक लाख 19 हजार से ज्यादा है।
ये भी पढे़- Corona Virus: जबलपुर में ऑस्ट्रेलिया से आई महिला कोरोना पॉजिटिव, घर में किया आइसोलेट
Comments (0)