मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में कांग्रेस मंे संभावित दावेदार चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के एक और बड़े नेता का बयान सामने आया है कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने बयान देते हुए कही ये बात
जानकारी के अनुसार आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बयान देते हुए मुरैना सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। गोविंद सिंह ने कहा कि मेरी मुरैना से चुनाव लड़ने का विचार था पर अब त्याग दिया है ।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह आज पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले
गोविन्द सिंह मुरैना से टिकट के दावेदार है। ऐसे में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह आज पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले, बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुए, इसके बाद कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा ने घर आने का बोला था तो मैं खुद मिलने चला गया। नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात को लेकर कहा कि हम लोग पुराने मित्र हैं मुलाकात चलती रहती है।
Comments (0)