मध्यप्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई हैं। आज विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। आज 11 बजे सदन की कार्रवाई होगी। चार ध्यानाकर्षण लगाए गए। शासकीय विधि विषयक सदन के पटल पर रखा जाएगा। आज सदन की कार्रवाई में 2023- 24 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। आज वर्तमान वित्तीय साल का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। 25 हजार करोड रुपए का अनुपूरक बजट होगा।
विधायकों ने सरकार से 1642 प्रश्न पूछे
आज सत्र के दूसरे दिन सदन में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि मॉनसून सत्र के लिए विधायकों ने सरकार से 1642 प्रश्न पूछे हैं। 22 स्थगन, 185 ध्यानाकर्षण और 23 शून्यकाल की सूचनाएं दी गई हैं। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये चालू विधानसभा का संभवत: आखिरी सत्र हो सकता है। सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाएगी और विपक्ष उसे घेरने की तैयारी में है।
ये मुद्दे उठेंगे
बता दें कि आज भी हंगामेदार हो सकता है विधानसभा का सत्र। उज्जैन महाकाल लोक मंदिर की हवा में मूर्तियां गिरने का मामला। सतपुड़ा भवन में आग लगने का मामला। सीधी में आदिवासी समाज के व्यक्ति पर पेशाब करने का मामला। डबरा, इंदौर और सागर में गरीबों के साथ मारपीट का मामला विपक्ष विधानसभा में उठा सकता है। पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उठाए गए थे मुद्दे। इन्ही मुद्दों को उठाने पर विधानसभा की कार्यवाही में हंगामा हुआ था। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को एक दिन के लिए किया गया था स्थगित
Comments (0)