Bharose Ka Sammelan रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 21 मई को दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम भूपेश बघेल रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 1 बजे भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात वे ग्राम सांकरा से दोपहर 3।20 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्षेत्रवासियों को 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपये के विकासकार्याे की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 68 करोड़ 26 लाख रुपये से ज्यादा के 17 विकासकार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रुपये के 71 विकासकार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
इसके अलावा विभिन्न योजनाओं जैसे भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, गोधन न्याय योजना, कृषि यांत्रिकी सब-मिशन योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, सहायक उपकरण वितरण योजना, राज्य पोषित योजना, रोजगार अभियान सृजन, टेबलेट वितरण इत्यादि योजनाओं अंतर्गत कुल 1542 हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियां और सहायता राशि का वितरण करेंगे
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से 13 सड़कों के पूर्ण हो चुका नवीनीकरण का कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 60.70 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंहडोर, 1 करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से ग्राम रानीतराई, ग्राम करसा में 60.70 लाख रूपए की लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण के कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 1 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से ग्राम सोनपुर के माटीकला सेंटर में स्थापित ग्लेजिंग यूनिट, ग्राम जामगांव आर और सेलूद में 30-30 लाख रूपए की लागत से सतनामी समाज के नवनिर्मित सभागार भवन, 7.63 लाख लागत से शासकीय नवीन हाई स्कूल खुड़मुड़ी में निर्मित प्रयोगशाला कक्ष, 25 लाख रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रानीतराई में निर्मित 3 अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेंगे।
उद्यानिकी एवं वानिकी
इसके साथ ही महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के भव्य प्रशासनिक और एकेडमिक भवनों सहित छात्रावास, अनुसंधान केन्द्र भवन, इंडोर स्टेडियम सहित अन्य भवनों के निर्माण का कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों का निर्माण 119 करोड़ 90 लाख 77 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा
CM Kejriwal ने केंद्र पर NCCSA अध्यादेश को लेकर साधा निशाना, पीएम मोदी से पूछा ये सवालhttps://ind24.tv/cm-kejriwal-targeted-the-center-regarding-the-nccsa-ordinance-asked-this-question-to-pm-modi/
Comments (0)