बायलेटरल लंग इन्फेक्शन यानी द्विपक्षीय फेफड़ों का संक्रमण इसमें दोनों फेफड़ों में संक्रमण होता है। यह मुख्य रूप से बैक्टीरियल, वायरल और फंगल होते हैं।
क्या है बायलेटरल लंग इन्फेक्शन?
ठंड बढ़ने के साथ अब फेफड़ों का संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। बीते एक माह में आए फेफड़ों के संक्रमण से ग्रसित मरीजों में बायलेटरल लंग इंफेक्शन की स्थिति देखने को मिल रही है। इसी तरह का संक्रमण कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में नजर आता था। विशेषज्ञों का कहना है कि लक्षण और इंडिकेशन कोरोना की तरह हैं। आरटीपीसीआर जांच नहीं होने से किसी मरीज को कोरोना संक्रमित बताना संभव नहीं है। एम्स, जेपी और हमीदिया की ओपीडी में फेफड़े की समस्या से ग्रसित मरीजों की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ी है।संक्रमण का कारण
बैक्टीरियल संक्रमण: बैक्टीरिया जैसे कि स्ट्रेप्टोकोकस, स्टैफिलोकोकस आदि फेफड़ों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
वायरल संक्रमण: वायरस जैसे कि इन्फ्लूएंजा, कोरोनावायरस आदि फेफड़ों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
Comments (0)