जनशताब्दी एक्सप्रेस से मदन महल स्टेशन पर उतरने के बाद पटरी पार कर रहे तीन महिला, एक पुरुष और बच्चों सहित छह लोग विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस मदनमहल स्टेशन पर पहुंची। नरसिंहपुर जिले से आए तीन महिलाएं और बच्चे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरे। उतरने के बाद गलती से वे विपरीत दिशा की पटरी की ओर बढ़ गए। इसी दौरान दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ से गुजर रही हाई-स्पीड मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की आवाज सुनकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
Comments (0)