रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे 30 पर हुए भीषण हादसे में कार सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची..
घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में स्थित अगडाल गांव के पास की है.. किसी कार्य के चलते शुक्रवार को कार से कटरा गांव गए हुए थे. दोपहर को जब वह गांव के लिए लौट रहे थे तभी वह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए.
रीवा में भीषण सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत तेज थी. कार जैसे ही अगडाल गांव के पास पहुंची, अचानक आवारा मवेशी सड़क पर आ गए। जिसके बाद कार पुल से उछलकर पलटी खाते हुए सड़क से नीचे जा गिरी और कार के परखच्चे उड़ गए. कार का इंजन निकलकर दूर जा गिरा. हादसे में कार सवार तीनो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.
Comments (0)