स्वामी विवेकानंद की जयंती हर साल 12 जनवरी को मनाई जाती है। इस अवसर पर पूरे देश में उनकी जयंती मनाई जा रही है। इसे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। भारत सरकार ने 1984 में घोषणा की थी कि स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों से प्रेरित करना है ताकि वे देश के निर्माण में अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग कर सकें।
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत
पूर्व सीएम कमलनाथ ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते - स्वामी विवेकानंद प्रखर वक्ता , युवाओं के प्रेरणास्त्रोत , स्वामी विवेकानंद जी की 158 वी जयंती पर शत-शत नमन।युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई।
हर भारतवासी हैं प्रेरित
राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा महान संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन. स्वामी विवेकानंद जी ने अपने विचारों से भारत की संस्कृति को विश्व पटल पर पहुंचाया. उनके आदर्श हर भारतवासी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे
Comments (0)