मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए इसे सूर्य देव के उत्तरायण होने और प्रकृति में नई ऊर्जा के संचार का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन शुभ परिवर्तन, आत्मबल और सकारात्मक सोच का प्रतीक है और प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों का संचार करता है।
चाइनीज मांझे के उपयोग में सावधानी बरतने का आग्रह
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 15 जनवरी को बाबई (नर्मदापुरम) से लाडली बहनों के खातों में जनवरी माह की 1500 रुपये की किश्त डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल भी प्रदेश के विकास और समाज कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. यादव ने इस पर्व पर पतंग उड़ाने, रंगोली प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों को उत्साह और उमंग फैलाने वाला बताया, लेकिन साथ ही लोगों से चाइनीज मांझे के उपयोग में सावधानी बरतने का आग्रह किया, ताकि यह पर्व सुरक्षित और आनंदमय तरीके से मनाया जा सके।
Comments (0)