नए साल का जश्न देशभर में उत्साह के साथ मनाया गया, लेकिन मध्यप्रदेश में यह उत्सव कुछ ज्यादा ही रंगीन नजर आया। न्यू ईयर 2026 के स्वागत में प्रदेश में शराब की बिक्री ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। आबकारी विभाग के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या और पहले दिन प्रदेशभर में करीब 85 करोड़ रुपये की शराब बिकी। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग 15 करोड़ रुपये अधिक है, जब बिक्री करीब 70 करोड़ रुपये रही थी।
11 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई
शराब खपत के मामले में इंदौर सबसे आगे रहा, जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान करीब 11 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई। इसके बाद भोपाल में लगभग 8 करोड़, जबलपुर में करीब 7 करोड़ और ग्वालियर में लगभग 4 करोड़ रुपये की शराब बिकी। शहरों में पार्टियों, पब्स, बार और घरों में लोगों ने जमकर जश्न मनाया।
शराब की खपत बढ़ना आम बात
विदेशी शराब, देसी ठर्रा और बीयर—हर तरह की शराब की मांग देखने को मिली। जानकारों का कहना है कि त्योहारों और उत्सव के मौसम में शराब की खपत बढ़ना आम बात है, साथ ही इस बार मौसम भी जश्न के अनुकूल रहा। वहीं, प्रशासन और आबकारी विभाग ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती भी बरती। अब यह बहस तेज हो गई है कि शराब की यह बढ़ती खपत प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए राहत है या फिर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से चिंता का विषय।
Comments (0)