मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रविवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: क्रियान्वयन, चुनौतियां एवं संभावनाएं' विषय पर आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई वरिष्ठ मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नीति के सफल क्रियान्वयन से जुड़ी चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
कार्यशाला में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश NEP के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी राज्य है। सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में 370 सांदीपनि विद्यालय बनकर तैयार हैं
Comments (0)