नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिल रहा है। बाबा महाकाल के दर्शन कर साल का शुभारंभ करने की भावना से देशभर से भक्त उज्जैन पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि वर्ष के पहले दिन 3 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंच सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर और जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात से ही व्यापक तैयारियां कर ली थीं।
कुछ ही दिनों में लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
आंकड़ों के अनुसार 25 से 30 दिसंबर के बीच मात्र 6 दिनों में 11 लाख 89 हजार 740 श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। 31 दिसंबर की रात से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है। वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए प्रशासन को उम्मीद है कि भीड़ अनुमान से भी अधिक हो सकती है। उज्जैन की अधिकांश होटलें और धर्मशालाएं पहले से ही फुल बुक हैं।
मंदिर समिति ने लागू की नई प्रवेश व्यवस्था
भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्था लागू की है। श्रद्धालुओं को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित चारधाम मंदिर से प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा, बैरिकेडिंग, सुव्यवस्थित कतार प्रणाली और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के सुचारु दर्शन मिल सकें।
भोलेनाथ करते हैं भक्तों का कल्याण
मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि बाबा महाकाल के प्रति लाखों भक्तों की अटूट आस्था है। श्रद्धालु अपने जीवन के हर शुभ अवसर को भगवान के चरणों में मनाना चाहते हैं। इसी भावना के साथ आज बड़ी संख्या में भक्त दर्शन कर रहे हैं। भोलेनाथ अपने सभी भक्तों का कल्याण करते हैं।
कड़ी सुरक्षा और हाईटेक निगरानी
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस प्रशासन की ओर से नए साल की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए रात 10 बजे से ही भस्म आरती की विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। लगभग एक सप्ताह पहले यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया था, जिसका पालन किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे, 5 ड्रोन और आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए रियल-टाइम फीड देने वाले ड्रोन एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और इंदौर रोड पर तैनात किए गए हैं, जिससे भीड़ पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Comments (0)