मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हुए नक्सली एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस सरकार हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नक्सली एनकाउंटरको लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराए जानें की मांग की है। साथ ही कहा है कि इस घटना से आदिवासी समाज में काफी नाराजगी है।
आदिवासी समाज में भी खासी नाराजगी
पीसीसी चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मंडला जिले में हुए कथित नक्सली एनकाउंटर को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है! पुलिस ने कान्हा क्षेत्र के जिस नक्सली को मारने का दावा किया था, उसकी पहचान खटिया नारंगी गांव के हीरन सिंह के रूप में हुई है! मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए साफ तौर पर कहा है “यह फर्जी एनकाउंटर है और हीरन निर्दोष है!” इस घटना को लेकर क्षेत्र का आदिवासी समाज भी खासी नाराजगी व्यक्त कर रहा है!
Comments (0)