छत्तीसगढ़ में मानसून ने फिर से जोरदार वापसी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ली है।
33 जिलों में अलर्ट जारी
IMD रायपुर ने भारी बारिश को लेकर सभी 33 जिलों को अलर्ट पर रखा है। अगले 96 घंटों तक तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जनता से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Comments (0)