मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो दिन के प्रवास पर भोपाल में रहेंगे। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज भी राजधानी में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान सामाजिक सद्भाव बैठक में सभी समाजों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक आयोजित की गई है। जिसमें प्रांत के सभी जिलों से विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि भोपाल पहुंचेंगे। बैठक का उद्देश्य सामाजिक एकता, समरसता और पारस्परिक सहयोग को मजबूत करना है।
भोपाल की मातृशक्ति से सीधा संवाद करेंगे
सरसंघचालक इस मंच से समाज को जोड़ने वाले विचारों और साझा जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन देंगे। शक्ति संवाद कार्यक्रम में भागवत शाम 5 बजे भोपाल की मातृशक्ति से सीधा संवाद करेंगे। इस संवाद में समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर चर्चा होगी।
Comments (0)