प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी उज्जैन पहुंचीं। दोनों बहनों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार रात्रि की शयन आरती में भाग लिया और विधिवत पूजन-अर्चन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।आरती के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाकाल के दरबार में हाजिरी तभी लगती है जब स्वयं महादेव का बुलावा आता है। उन्होंने भावुक होकर कहा, ऐसा लगता है जैसे बाबा ने हमें खुद बुलाया है। इसलिए हम सब कुछ छोड़कर दौड़े चले आए।
बाबा के बुलावे पर आईं
शमिता शेट्टी ने बताया कि यह उनकी पहली महाकालेश्वर मंदिर यात्रा थी उन्होंने कहा कि उन्हें आज महसूस हुआ कि आखिरकार बाबा का बुलावा आ गया। दर्शन के बाद उन्हें गहरी शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ।
मंदिर प्रबंध समिति ने अभिनेत्रियों का स्वागत किया
शिल्पा ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही दोबारा यहां आना चाहेंगी। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक ने दोनों अभिनेत्रियों का स्वागत किया।मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे
Comments (0)