Education: अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार है, तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश (UPPSC Recruitment 2023) राज्य सरकार के मद्यनिषेध विभाग, आबकारी विभाग, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, आयुष (आयुर्वेदिक) विभाग और आयुष (होमियोपैथी) विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आमंत्रित किए गए है। बता दें कि इन विभागों में विभिन्न रिक्ति पदों की कुल 16 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो आज यानि वीरवार, 2 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाय कर ले।
इन पदों पर निकली भर्ती
मद्यनिषेध विभाग में क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी - 2 पद
आबकारी विभाग में प्राविधिक अधिकारी (प्राविधिक सेवा) - 2 पद
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक वेधन अभियंता - 1 पद
आयुष (आयुर्वेदिक) विभाग में प्राचार्य (आयुर्वेद) - 5 पद
आयुष (होमियोपैथिक) विभाग में प्राचार्य (होमियोपैथी) - 6 पद
ये है आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC Recruitment 2023) द्वारा विभाग द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, https://uppsc.up.nic.in/ पर उपलब्ध कराए गए लिंक या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 105 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना लिंक पर जाएं।
Comments (0)