नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 13 अप्रैल को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पीजी 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 13 अप्रैल को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पीजी 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। NTA ने कल, 12 अप्रैल को CUET PG 2024 की फाइनल आंसर-की जारी की थी।
आंसर-की 5 अप्रैल को जारी की गई थी
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर एनटीए की ओर से 11 मार्च से 28 मार्च तक पेन पेपर मोड में किया गया था। प्रोविजनल आंसर-की 5 अप्रैल को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 7 अप्रैल तक का समय दिया गया था। इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने फाइनल आंसर-की कल जारी की थी। इस बार सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा में 39 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 39 राज्य विश्वविद्यालय, 15 सरकारी संस्थान और 97 प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया है। इन संस्थानों के पीजी प्रोग्राम में सीयूईटी पीजी स्कोर के जरिए ही एडमिशन होगा।ऐसे करें चेक रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
यहां सीयूईटी पीजी 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
Comments (0)