रायपुर: CG D.Ed – D.El.Ed नया रायपुर में आज बड़ी संख्या में छग डीएड-डीएलएड के छात्र डीपीआई फिर एक बार घेराव करेंगे। नवा रायपुर चलो नारे के साथ ये सभी दोपहर 1 बजे डीपीआई दफ्तर का घेराव करेंगे। सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अन्याय को लेकर आज सभी छात्र विरोध प्रदर्शन करते हुए डीपीआई कार्यालय पहुँचेंगे।
Read More: CG Breaking NEWS : शार्ट सर्किट से लगी आग , दुकान में लाखो की माल जल कर हुआ खाक
मांग इसकी कर रहे है डीएड और डीएलएड छात्रों का आरोप है कि सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में केवल डीएड और डीएलएड के छात्रों को पहले प्राथमिकता दी जाए। छग डीएड - डीएलएड संघर्ष समिति के तत्वाधान में छात्रों से बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल होने की मांग की है। समिति द्वारा कहना है कि प्राइमरी पर सिर्फ डीएड का अधिकार है। इसके लिए वे मांग करते हुए आज प्रदर्शन करेंगे।Read More: CG Breaking NEWS : शार्ट सर्किट से लगी आग , दुकान में लाखो की माल जल कर हुआ खाक
Comments (0)