Recruitment: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (sports authority of india) में कोच के कई पदों पर भर्ती निकली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (recruitment drive) के द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच के कुल 152 पद भरे जाएंगे। इसके तहत कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच की वैकेंसी भरी जाएंगी। आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। सभी उम्मीदवार 3 मार्च 2023 तक अप्लाई करें।
पदों की संख्या
- हाई परफॉर्मेंस कोच के 25 पद
- चीफ कोच के 49 पद
- सीनियर कोच के 34 पद
- कोच के 44 पद
- कुल पदों की संख्या 152
शैक्षणित योग्यता
ओलंपिक में मेडल विनर/वर्ल्ड चैंपियनशिप/2 बार ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग/पैरालिंपिक और इंटरनेशनल इवेंट/द्रोणाचार्य अवार्ड और कोचिंग में साई, NSNI/ से डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
हर पद के लिए अधिकतम सैलरी 1 लाख से ज्यादा है। वहीं हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए सैलरी 2 लाख रुपये से ज्यादा है।
उम्र सीमा
- हाई परफॉर्मेंस कोच/चीफ कोच- अधिकतम उम्र 60 साल
- सीनियर कोच- अधिकतम उम्र 50 साल
- कोच- अधिकतम उम्र 45 साल।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन की कॉपी और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर 03 मार्च 2023 के पहले भेज दें। ऐसा करने के लिए साई का पता है – उप निदेशक (कोचिंग), भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रधान कार्यालय, गेट नंबर 10 (पूर्वी गेट), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003
ये भी पढे़- UPSC Recruitement 2023: UPSC के 73 पदों पर निकली भर्ती, आज से कर सकते है आवेदन, ये होगी प्रक्रिया
Comments (0)