एमपीपीएससी राज्य सिविल सेवा 2019 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. चार साल बाद इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी की गई है. बेसब्री से एमपीपीएससी पीसीएस 2019 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://mppsc.mp.gov.in/uploads के जरिए रिजल्ट और मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.
ओबीसी आरक्षण से सम्बन्धित मामला अभी कोर्ट में लंबित
इससे पहले मेंस के रिजल्ट को लेकर कई उम्मीदवार हाई कोर्ट गए थे, जिसके बाद मेंस के रिजल्ट को रद्द करके फिर से स्पेशल परीक्षा आयोजित की गई थी. MPPSC 2019 परीक्षा को लेकर कोर्ट में अभी भी मामला लंबित है, जिसकी वजह से केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट जारी किया गया है. बचे हुए 13 प्रतिशत पदों का रिजल्ट कोर्ट के ओबीसी आरक्षण वाले फैसले के बाद जारी होगा. उम्मीदवार इससे संबंधित तमाम डिटेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
14 नवंबर को जारी की गई थी नोटिफिकेशन
एमपीपीएससी राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन 14 नवंबर को जारी किया गया था. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2019 थी. इसके बाद उम्मीदवारों के पास 11 दिसंबर 2019 तक अपने आवेदन फॉर्म को एडिट करने का मौका दिया गया था. इसके अलावा एमपीपीएससी ने 59 पद बढ़ाने के संबंध में एक शुद्धिपत्र भी जारी किया था. इसके बाद कुल पदों की संख्या बढ़कर 389 हो गई है.
Comments (0)