अग्निपथ पर हो रहे बवाल के बीच वायुसेना आज से चयन प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रही है। भारतीय वायुसेना की तरफ से पहले ही बताया गया था कि 24 जून से भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। भर्ती का प्रोसेस 5 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी फिर सिलेक्टेड उम्मीदवारों को वायुसेना में काम करने का मौका मिलेगा।
29 अगस्त से 8 नवंबर तक मेडिकल एग्जामिनेशन होगा
ऑनलाइन एग्जाम 24 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। इसके बाद 21 अगस्त से 28 अगस्त तक फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। 29 अगस्त से 8 नवंबर तक मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षाओं को पास करते हैं उनके नाम की लिस्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी कर दी जाएगी। साथ ही 30 दिसंबर से उनकी ट्रेनिंग भी शुरु हो जाएगी।
ये भी पढ़े- बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े चल रही गोलियां, पुलिस के प्रयास हो रहे नाकाम, दंपत्ति पर फायरिंग कर फरार आरोपी
4 साल बाद रियाटर होने वाले अग्निवीरों के लिए कई सरकारी सेवाओं में आरक्षण और वरीयता देने की बात की
भारतीय वायुसेना की तरफ से बताया गया कि अग्निवीरों को नियमित सैनिकों की तरह ही भत्ता मिलेगा। सभी अग्निवीरों को साल में 30 दिन की छु़ट्टी मिलेगी। हर अग्निवीर को 48 लाख का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसके अलावा ड्यूटी पर वीरगति को प्राप्त होने पर उसके परिवार को करीब एक करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी। अग्निवीरों को कैंटीन आदि की सुविधा देने का भी ऐलान किया गया है। साथ ही 4 साल बाद रियाटर होने वाले अग्निवीरों के लिए कई सरकारी सेवाओं में आरक्षण और वरीयता देने की बात की है।
ये भी पढे़- बलरामपुर में शिक्षा व्यवस्था बदहाल,जिले के 300 से ज्यादा स्कूल जर्जर हालत में
Comments (0)