रायपुर - Finance and Consulting "Non-Core Week" program organized राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान ( NIT ) के फाइनेंस और कंसल्टिंग क्लब ने 7 व 8 अक्टूबर को "नॉन-कोर वीक" का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनेंस व कंसल्टिंग क्षेत्र में कुशलता से वक्ताओं के सत्र का कार्यक्रम हुए। पहले दिन कंसल्टिंग 101 फाइनेंस ओडिसी कार्यक्रमों का आयोजन किया। ,जिनमें वक्ताओं ने छात्रों को कंसल्टिंग, फाइनेंस और इन्वेस्टिंग की दुनिया से रूबरू कराया। पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी के एसोसिएट कंसल्टेंट और आईआईएम कोझि कोड व एनआईटी के पूर्व छात्र शुभम तिवारी मुख्य वक्ता थे। कंसल्टिंग को बहुत सरल शब्दों में परिभाषित किया और इस क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए आवश्यकताओं के बारे में बात की। इसके साथ उन्होंने कंसल्टेंट्स की जीवनशैली, कार्यशैली, वेतन और विभिन्न अवसरों पर चर्चा हुई है ।
जानकारी के अनुसार दूसरे दिन क्लब ओरिएंटेशन सेशन कॉम्पिटीशन का आयोजन किया। इस दौरान ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस विभाग के प्रमुख और फाइनेंस क्लब के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. अनूप तिवारी उपस्थित थे। डॉ. तिवारी ने अपने भाषण में सभी को बताया कि किस तरह फाइनेंस और अकाउंट्स अलग-अलग हैं और कई उदाहरण देकर अपनी बात को समझाया। ओरिएंटेशन सेशन के साथ कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने क्लब के इतिहास, उपलब्धियों और कॉलेज में अपने उद्देश्य के बारे में चर्चा की। आगे उन्होंने फाइनेंस के क्षेत्र में करियर विकल्पों, जॉब पोजीशंस और आवश्यक कुशलता के बारे में बताया। इसके साथ ओरिएंटेशन सेशन का समापन हुआ।
Education
Comments (0)