नियमित विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा, स्वाध्यायी का नहीं होगा
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने पांच फरवरी से आयोजित होने वाली 10 वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली है। आंतरिक मूल्यांकन के लिए मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति और अंक देने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 10 वीं में 75 अंक का सैद्वांतिक प्रश्नपत्र और 25 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा वहीं 12 वीं में प्रायोगिक विषयों में 70 का प्रश्नपत्र और 30 का प्रयोग होगा, जबकि बिना प्रायोगिक विषयों का प्रश्नपत्र 80 अंक का और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। दोनों कक्षाओं में स्वाध्यायी विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन नहीं होगा। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि आंतरिक मूल्यांकन के अंक आनलाइन भरे जाएंगे। मंडल की ओर से आंतरिक और बाह्य मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए आंतरिक मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति संबंधित स्कूल के प्राचार्य द्वारा उनके स्कूल में कार्यरत संबंधित विषय के शिक्षकों से की जाएगी। स्कूलों के एमपी आनलाइन के लाग इन में पांच मार्च से आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के अंक भरे जाएंगे।
Comments (0)