दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट एडमिशन 2024 शेड्यूल और गाइडलाइन की जानकारी आ गई है। डीयू एडमिशन की डीन ने बताया है कि सीयूईटी मार्क्स पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन 2024 कैसे होगा? च्वाइस फिल करने की डेट क्या होगी? टाई ब्रेकिंग कैसे होगी?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) रिजल्ट जारी होने के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी जल्द ही स्टूडेंट्स से उनके कोर्स और कॉलेजों की पसंद मांगेगी। डीयू की एडमिशन ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट आने के साथ-साथ वो करेक्शन विंडो खोलेंगे। ताकि जो स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम 2024 (CSAS Portal DU) के पहले स्टेप में फॉर्म भर चुके हैं, वो अपने फॉर्म में अगर कोई गलती हुई है, उसे सुधार सकें।
लंबे इंतजार के बाद रविवार को एनटीए ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आखिरकार जारी किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत आंबेडकर यूनिवर्सिटी और आईपी यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत तमाम यूनिवर्सिटी के कुछ कोर्सों में भी सीयूईटी के स्कोर के आधार पर एडमिशन होंगे।
डीयू की डीन एडमिशंस प्रो हनीत गांधी का कहना है, हम मंगलवार, 30 जुलाई 2024 को करेक्शन विंडो खोलेंगे। ताकि वे स्टूडेंट्स फॉर्म में छोटी-मोटी गलतियों को सुधार सकें, जिन्होंने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के पहले चरण में फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन किया है। हमें उम्मीद है कि सोमवार को एनटीए हमारे साथ रिजल्ट शेयर करेगा, जिसकी एक-दो दिन में हमारी टीम समीक्षा कर सीएसएएस विंडो का दूसरा चरण शुरू करेगी। यानी स्टूडेंट्स यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए डीयू के अलग-अलग कोर्सों और कॉलेजों की चॉइस एक ऑर्डर में भरेंगे। इसके बाद सीयूईटी के स्कोर और स्टूडेंट्स की चॉइस के आधार पर उन्हें अलग-अलग कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।
Comments (0)