- रिजल्ट का ऐलान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे
- तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा
- बोर्ड के मुताबिक नतीजे आज 3 बजे जारी किए जाएंगे
बिहार बोर्ड द्वारा आज इंटर 2022 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ये रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट का ऐलान बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया जाएगा। बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक नतीजे आज 3 बजे जारी किए जाएंगे।
परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक इंटर का रिजल्ट ऐलान करने के वक्त शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद होंगे। बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थी। बिहार बोर्ड द्वारा तीनों स्ट्रीम में टॉपरों के एक -एक लाख रुपये का इनाम दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें एक लेपटॉप के साख किंडल बुक रीडर भी दिया जाता है। वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लेपटॉप के साथ किंडल ई-बुक दिया जाता है और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 50 हजार रुपये, एक लेपटॉप व किंडल ई-बुक रीडर देकर पुरस्कृत किया जाता है।
हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर
बिहार बोर्ड के नियम के मुताबिक, इंटर के परीक्षार्थियों को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने होते हैं। स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना जरुरी है। जो स्टूडेंट्स एक ये दो विषयों में फेल हो जाएंगे उनको कंपार्टमेंट दी जाएगी। पूर्व में बिहार बोर्ड ने टॉपरों का इंटरव्यू, वेरिफिकेशन, नंबर संकलन जैसे सभी काम निपटा लिए थे। टॉपरों की कॉपियां पिछले वीक ही री-चेक हो गई थी।
Comments (0)