रायपुर - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIT ) रायपुर में ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत ब्रैस्ट और सर्विक्स कैंसर जागरूकता के लिए दो - दिवसीय हील (हेल्थ अवेयरनेस लेसन) सत्र का आयोजन दिनांक 17 एवं 18 अक्टूबर 2023 को किया गया। अक्टूबर महीना संपूर्ण विश्व में ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता मास के रूप में मनाया जाता है। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य ब्रैस्ट और सर्विक्स कैंसर के लक्षण, रोकथाम और उपचार के बारे में शिक्षित करना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वी.वाय. हॉस्पिटल, रायपुर के सर्जिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ. जयेश शर्मा और राम कृष्णा केयर हॉस्पिटल, रायपुर के सर्जिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ. सौरभ जैन रहे। सत्र का आयोजन एनआईटी रायपुर के माननीय निदेशक डॉ. एन.वी. रमना राव और डीन (छात्र कल्याण) डॉ. नितिन जैन के मार्गदर्शन में किया गया।
Read More: BREAKING NEWS CG : कांग्रेस की दूसरी सूची आज होगी जारी , 23 प्रत्याशियों के नामों पर लगी मुहर..,
सत्र के पहले दिन के मुख्य अतिथी डॉ एन.वी. रमना राव रहे। सत्र के पहले दिन की शुरुआत डॉ.अनामिका यादव द्वारा माननीय निदेशक जी के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद डॉ. रमना राव जी ने व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को कैंसर से बचने के उपाय बताते हुए कहा की हमें स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए शारीरिक व्यायाम जैसे प्रतिदिन योगा करना चाहिए और संतुलित एवं पौष्टिक आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जयेश जी ने बताया की एचपीवी संक्रमण सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण है। इसके साथ ही अन्य कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू सेवन, मोटापा और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली भी शामिल हैं। उन्होंने कैंसर परीक्षण की तीन जरूरतें बताई जिसकी सहायता से यह पता चल सके की बीमारी क्या है। कहाँ तक उसका विस्तार हो चुका है और शरीर का कितना भाग अभी स्वस्थ है। यह परीक्षण बायोप्सी, सी.टी.स्कैन और कार्डियक टेस्ट आदि के द्वारा संभव है।Read More: BREAKING NEWS CG : कांग्रेस की दूसरी सूची आज होगी जारी , 23 प्रत्याशियों के नामों पर लगी मुहर..,
कार्यक्रम के दूसरे दिन की मुख्य अतिथि ज्योति राव रही सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत डॉ. सौरभ जैन के व्याख्यान के साथ हुई सर्वप्रथम उन्होंने भारत में ब्रेस्ट कैंसर के आंकड़ो के बारे में बताया। उन्होंने ब्रैस्ट कैंसर के कारण बताये ,जिनमें जीन म्युटेसन, ब्रैस्टफीडिंग न होना, नशीले पदार्थों का सेवन और देर से गर्भधारण शामिल हैं। डॉ. सौरभ ने बताया की गाँठ पड़ना, त्वचा में सिकुड़न एवं बनावट में बदलाव आदि ब्रैस्ट कैंसर के लक्षण हैं। उनके द्वारा ब्रैस्ट कैंसर के परीक्षणों जैसे मैमोग्राफी, स्व-स्तन परिक्षण एवं क्लिनिकल टेस्ट्स के बारे में भी बताया गया। इसके बाद श्रीमती ज्योति राव ने आयोजक सदस्यों को सत्र के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी से अपील कि इस सत्र से प्राप्त जानकारी से ब्रैस्ट कैंसर से बचने के तरीकों को ग्रहण करें। इस कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर, विद्युत अभियांत्रिकी ,डॉ. ईभा कोले, एसोसिएट प्रोफेसर, एमसीए विभाग, डॉ मंजू पांडे, एसोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग, डॉ दीपमाला शर्मा ,पीएचडी एवं स्नातक,स्नातकोत्तर छात्र मौजूद रहे।Read More: BREAKING NEWS CG : कांग्रेस की दूसरी सूची आज होगी जारी , 23 प्रत्याशियों के नामों पर लगी मुहर..,
Comments (0)