सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं (AAI Recruitment 2023)के लिए के लिए बड़ी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट/ सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गयी है।
Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं (AAI Recruitment 2023)के लिए के लिए बड़ी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट/ सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले भर्ती के लिए तय की गयी योग्यता अवश्य जांच लें।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिये कुल 342 रिक्त पदों को भरा जायेगा। इसमें से कनिष्ठ कार्यकारी (सामान्य संवर्ग) के 237 पदों, कनिष्ठ कार्यकारी (वित्त) के 66 पदों, कनिष्ठ कार्यकारी (अग्निशमन सेवा) के 3 पद, कनिष्ठ कार्यकारी (कानून) के 18 पदों, कनिष्ठ सहायक (कार्यालय) के 9 पदों और वरिष्ठ सहायक (लेखा) के 9 पदों को भरा जाएगा।
ये है आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवरा इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। आवेदन पत्र AAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क (AAI Recruitment 2023) भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये तय की गयी है। इसके अतिरिक्त एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गयी है। इस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।
Comments (0)