इंडियन आर्मी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) 55th स्पेशल एंट्री 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Education: इंडियन आर्मी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) 55th स्पेशल एंट्री 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हैं। पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 3 अगस्त 2023 तक भर सकते हैं। भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवार योग्यता एवं मापदंड की अच्छे से जांच कर लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
जानें क्या है योग्यता
इस भर्ती में महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी का अविवाहित होना अनिवार्य है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण किया हो और इसके साथ ही NCC का C सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2024 के अनुसार न्यूनतम 19 वर्ष एवं अधिकतम 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Officers Entry Apply / Login का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर आपको पहले Registration लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार लॉग इन के माध्यम से आवेदन पत्र में मांगी गयी जानकारी सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
← Back to Education News
Comments (0)