UP board exams: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की साल 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार देर रात जारी किया गया है। हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मार्च तक चलेंगी।
यूपी बोर्ड (UP board exams) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली बार 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी बार दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएड परीक्षा में इस बार कुल 58.67 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से हाईस्कूल में 31,16,487 स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट में 27,50,913 स्टूडेंट्स भाग लेंगे।
इस अवसर पर राज्य शिक्षा मंत्री ने स्टूडेंट्स को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी उसके साथ ही नकल विहीन परीक्षा के लिए सारे इंतजाम करने के निर्देश भी दिए। परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
परीक्षा का शेड्यूल आप जल्द ही इस upmsp.edu.in वेबसाइट पर देख सकेंगे।
Comments (0)