केंद्र सरकार के द्वारा पिछले साल जून में सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए अग्निवीर (Agniveers) योजना लॉन्च की थी, इस योजना के तहत जवानों को 4 साल के लिए सेना में कमीशन किया जाएगा। इस बीच पीएम मोदी ने सेना में भर्ती की अल्पकालिक योजना अग्निपथ के तहत शुरुआती टीमों में शामिल अग्निवीरों (Agniveers) से आज संवाद किया। बता दें कि, पीएम के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
14 जून को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की थी
आपको बता दें कि, 14 जून को केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना में सेनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। यह योजना 4 साल के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर प्रदान करती हैं। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर नाम दिया गया है।
पीएम मोदी ने Agniveers को सेना में शामिल होने के लिए बधाई दी
पीएम मोदी ने अग्निवीरों को सेना में शामिल होने के लिए बधाई दी। आपको बता दें कि, पहले बैच में 40 हजार अग्निवीर तैयार हुए हैं। इन्हें भारतीय सेना ने 10 अलग-अलग रेजिमेंटल सेंटरों में प्रशिक्षण दिया गया हैं। थल सेना, जल सेना और वायु सेना से लिए अग्निवीर तैयार हुए हैं। इन्हें अलग-अलग हथियारों की ट्रेनिंग मिल सके इसके लिए अग्निवीरों को अलग- अलग रेजिमेंटल सेंटरों में टेंनिंग दी जाती हैं।
रिटायरमेंट के बाद मिलेगा ये फायदा -
- अग्निवीरों की सैलरी से पीएफ का डिडक्शन (PF Deduction) नहीं होगा।
- देश के लिए 4 साल की सेवा खत्म होने यानी रिटायरमेंट के बाद करीब 12 लाख रुपये प्रत्येक अग्निवीर को मिलेंगे।
- 4 साल पूरे होने पर सभी उम्मीदवार 'सेवा निधि' के हकदार होंगे।
- देश की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी एवं 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर मिलेगा।।
- 4 साल के कार्यकाल के बाद अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा, जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकेंगे।
- इतना ही नहीं 4 साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा।
- अग्निवीरों को सैलरी के अलावा भत्ते भी मिलेंगे, इनमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे।
- सर्विस के दौरान (Agniveer salary) डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा।
- इसके अलावा सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा, सेवा निधि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी।
ये भी पढ़ें - Himachal CM: हिमाचल के सीएम सुख्खू ने राज्य में जताई जोशीमठ जैसे खतरे की आशंका, सरकार से की अपील
Comments (0)