भारतीय सेना में ऑफिसर (Army Officer) बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. जिन उम्मीदवारों के पास इस विषय में ग्रेजुएट की डिग्री हैं, वे इन इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं. इसके लिए सेना ने मिलिट्री नर्सिंग सेवा के जरिए शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस पद को सेना में SSC Officer भी कहा जाता है. भारतीय सेना के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सेना के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 200 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 26 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपका भी सेना में ऑफिसर बनने की इच्छा है, तो नीचे दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.
भारतीय सेना में आवेदन करने के लिए जरूरी आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयु 26/12/2023 को 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों 25 दिसंबर 1988 और 26 दिसंबर 2002 के बीच जन्म (दोनों दिन सम्मिलित) लिया हो.
क्या है आवेदन करने की योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएससी (नर्सिंग)/पीबी बी.एससी. (नर्सिंग) / बी.एससी. (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिडवाइफ होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. मेडिकल फिटनेस सशस्त्र बलों में कमीशन के लिए लागू मानकों के अनुसार निर्धारित की जाएगी.
भारतीय सेना में अधिकारी को मिलने वाली सैलरी
उम्मीदवार जो प्री-कमीशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, उन्हें लेफ्टिनेंट के पद से सम्मानित किया जाता है. वे एमएनएस वेतन मैट्रिक्स के अनुसार पूर्ण वेतन और भत्ते के हकदार होते हैं. उन्हें सैलरी के तौर पर 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें अतिरिक्त लाभ, जिसमें राशन, आवास और अन्य संबद्ध सुविधाएं मिलती हैं.
Comments (0)