JEE Main 2023-24 के पेपर के लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। परीक्षा दो सत्रों में होगी, पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी। JEE-Main पहला सेशन 24 से 31 जनवरी तक होगा। लेकिन गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को एग्जाम नहीं होगा।
ऐसें करें आवेदन
NTA ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें कहा गया है कि, पहले सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें इंजीनियरिंग में दाखिलों के लिए ये देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा होती है।
- 15 दिसंबर से 12 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरें जाएंगे।
- 12 जनवरी 2023 रात 11:50 तक भरी जा सकेगी फीस।
- परीक्षा के लिए शहरों के नाम का ऐलान जनवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड जनवरी 2023 के तीसरे हफ्ते में कर पाएंगे।
- परीक्षा की तारीख 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार, जेईई मेन में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर 1 (बीई/बीटेक) है। जो एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (सीएफटीआई), वित्तपोषित/ मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/बीटेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जेईई मेन- 2023 की परीक्षा को 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा। ये भी पढ़े- MP NEWS: सीएम शिवराज ने विधानसभा सत्र से पहले बुलाई अहम बैठक
Comments (0)