भारतीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. एमबीबीएस या मेडिकल के किसी भी बैचलर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा और एमडीएस व अन्य पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी. नीट यूजी 2024 परीक्षा नोटिफिकेशन व अन्य डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने वाली है
अगले महीने हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी 2024 परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन पिछले कुछ सालों के ट्रेंड देखें तो नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है. जो भी उम्मीदवार नीट यूजी 2024 परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.ac.in पर इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहना चाहिए.
जून तक आ सकते हैं रिजल्ट
हर साल लाखों युवा नीट परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. माना जा रहा है कि 2024 में इस संख्या में इजाफा होगा. नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड अप्रैल के आखिरी हफ्ते में, फिर आंसर की मई के आखिरी हफ्ते या जून में जारी की जा सकती है. वहीं, नीट यूजी 2024 रिजल्ट (NEET UG 2024 Result) भी जून में ही घोषित किया जा सकता है.
Comments (0)