SSC CHSL 2022: यदि आपने 12th पास की हुई है और विभिन्न मंत्रालयों एवं सम्बद्ध विभागों में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक important अपडेट है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, प्राधिकरणों, आदि में 12वीं पास के लिए हजारों वैकेंसी हर साल निकाली जाती हैं। ये vacancies कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली जाती है। इसके अंतर्गत ही संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) (सीएचएसएल) परीक्षा (SSC CHSL 2022) का आयोजन किया जाता है।
आयोग ने वर्ष 2022 की सीएचएसएल (SSC CHSL 2022) परीक्षा के माध्यम से 4500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है और ये रिक्तियां लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) की हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि बुधवार, 4 जनवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है।
जल्द करें आवेदन
ऐसे उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 में सम्मिलित होना चाहते हैं, और जिसने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं, उनके लिए यह अंतिम मौका है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। भुगतान की लास्ट डेट 5 जनवरी 2023 की रात 11 बजे तक है। हालांकि, बैंक चालान के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन शुल्क 6 जनवरी तक भर सकेंगे। दूसरी तरफ, निर्धारित तिथि व समय तक पंजीकरण करने और शुल्क भुगतान के बाद यदि किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन में संशोधन करना है तो वे इसे 9 और 10 जनवरी 2023 के बीच वेबसाइट पर लॉग-इन करके कर सकेंगे।
Comments (0)