अग्निवीर भर्ती द्वारा मिलने वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन
हर साल बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं. जहां कुछ युवा यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, यूपीपीएससी, एमपीएससी जैसी केंद्रीय व राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं देते हैं, वहीं कुछ यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती व अग्निवीर भर्ती द्वारा मिलने वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं.
नए साल की शुरुआत के साथ ही विभिन्न विभागों में बंपर सरकारी नौकरी की घोषणा हुई है. युवा अपनी योग्यता व रुचि के आधार पर इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनमें से अधिकतर में चयनित होने के लिए कठिन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व फिजिकल टेस्ट भी देना पड़ सकता है. जानिए इस हफ्ते किस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
Comments (0)