रायपुर - Changed schedule of supplementary examinations छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव मद्देनजर देखते हुए इसका असर परीक्षाओं में देखने मिल रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होने वाला है। इसमें पहला चरण 7 नवंबर को होगा। इससे 7 नवंबर को होने वाली पूरक परीक्षा अब 23 नवंबर को कर दी गई है। इसी के साथ ही 16, 17 और 18 नवंबर की परीक्षा की तारीख भी बदलाव की गई है। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षा में लगभग 50 हजार छात्र शामिल हो सकते है। वही पिछली बार सप्लीमेंट्री परीक्षा में पांच हजार से भी कम परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। जहां पिछले बार 10 दिनों में परीक्षा खत्म हो गई थी वही इस बार परीक्षा लंबी चलेगी।
बता दें,की रविशंकर विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी। कुछ दिनों पहले ही इसका शेड्यूल बदलाव किया गया है। इसमें 7 नवंबर और 17 नवंबर को बीए, बीकॉम, बीएससी की परीक्षा होने वाली थी। लेकिन इन तारीखों में विधानसभा चुनाव के होने से परीक्षा की तारीख बदलाव की गई है।
Education
Comments (0)