बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 13 जुलाई 2023 से खुल जाएगा।
बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 13 जुलाई 2023 से खुल जाएगा। उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जिसका पता ये है – bankofmaharashtra.in. आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई तक चलेंगी। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
इतने पदों पर होगी भर्ती
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा कुल 400 पद भरे जाएंगे। इनमें से 100 पद ऑफिसर स्केल III के हैं और 300 पद ऑफिसर स्केल II के हैं।शैक्षणिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री हो। ये डिग्री किसी भी डिस्प्लिन में हो सकती है। उम्र सीमा की बात की जाए तो ऑफिसर स्केल III के लिए आयु सीमा 25 से 38 साल है और ऑफिसर स्केल II के लिए एज लिमिट 25 से 35 साल तय की गई है।इस तरह होगा सिलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जामिनेशन के द्वारा होगा। सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ये उनकी रैंकिंग के हिसाब से 1:4 के रेशियो में होगा. ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के लिए मार्क्स तय हुए हैं 150 और 100. इन्हें 75:25 के रेशियो में देखा जाएगा। अप्लाई करने के लिए शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 1180 रुपये है। आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 118 रुपये है।Read More: Army Recruitment 2023: एनसीसी 55th स्पेशल एंट्री 2023 के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें क्या है योग्यता
Comments (0)